गुब्बारों से घर को लटका दिया हवा में।
ज्यादातर घरों का वजन 36 टन से 80 टन के बीच होता है।यह देखते हुए कि 1 किलो ग्राम वजन उठाने के लिए लगभग 110 किलोग्राम हीलियम की जरूरत पड़ती है। तो आपके घर को उठाने में किनती हीलियम चाहिए। खैर छोड़िए हम आपको किसी और के घर को गुब्बारे की मदद से उड़ाने की किस्सा बताते हैं।
2009 में आई फिल्म Up जो कि एक एनिमेशन फिल्म थी। उसमेेंं कार्ल नाम का करेक्टर है वो अपने घर को गुब्बारों की मदद से हवा में उड़ाने का विचार करता है और फिर उड़ाता भी है। ये तो हो गई।
मजे की बात यह है कि एनिमेशन मूवी होने की बाबजूद भी, घर को उड़ाने वाले सीन वास्तविकता में फिल्माया गया था।
तो उस घर को उठाने के लिए लगभग 105,854 गुब्बारों की जरूरत पड़ी थी। गुब्बारों का साइज क्या था यह पता नहीं चल पाया।
Comments
Post a Comment