दुनिया का सबसे लंबा जाम।
इस विकसित होती दुनियां में कौन नही चाहेगा कि उसके पास कार या एक गाड़ी हो और आप आसानी से मस्त गाड़ी में बैठे बैठे कहीं भी निकल जाएं लेकिन गाड़ी ट्रैफिक जाम में कितनी बड़ी परेशानी बन सकती है ये आप में से शायद ही कोई समझे पाए। खैर छोड़ो आप समझे ना समझे पर जिसके पास गाड़ी है वो ज़रूर समझ पाएगा।
इस आर्टिकल में आप दुनिया की सबसे लंबे ट्रैफिक जाम के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे।
क्या आप जानते हैं, दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम चीन के बीजिंग शहर में साल 2010 में लगा था और यह लगभग 100 किमी लंबा था, जिसे खुलने में लगभग 12 दिन लगे थे। जाम के समय, वहाँ गाड़ियों की गति 1 Km/Day थी।
और जब लोग दस दिन ट्रैफिक में रहते हैं तो भईया एसे ही रोड पर ही नहाना पड़ेगा या फिर गीले कपड़े से पोंछ के भी काम चलाना पड़ेगा।
अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो पेज को फॉलो जरूर कर लेना।
Comments
Post a Comment