ब्रह्माण्ड में कितने तारे हैं / How many stars in Universe

बचपन जब आपने किसी से पूछा होगा कि इस जगत में कितने star हैं तो आपको किसी न किसी ने ये जरूर कहा होगा कि आपके सिर पर जितने बाल हैं उतने तारे हैं। पर ये तो हो गई आपको संतुष्टि देने वाली बात, पर क्या आपको पता है कि वास्तव में इस दुनिया में कितने तारे हैं। तो ज्यादा सोचिए मत इस आर्टिकल में आपको इसका अनुमान लग ही जाए। हमारे ब्रह्मांड में इतने सारे तारे हैं कि यदि प्रथ्वी पर स्थित सभी समुद्री बीचों की रेत के एक-एक कण को गिना जाए, तो वह रेत कम पड़ जायेगी।