गांजे को लेकर वैज्ञानिकों का नया दावा, दिमाग की इन बीमारियों का होगा इलाज
गांजा हमेशा नशे के लिए उपयोग नहीं होता. इसके चिकित्सीय फायदे भी हैं. इसलिए कई देशों में इसका सेवन कानूनी तौर पर मान्य है. एक नई स्टडी में यह बात सामने आई है कि गांजे के छोटे-छोटे कैप्सूल अगर डॉक्टर की निगरानी में दिए जाएं तो दिमाग संबंधी कई बीमारियां ठीक हो सकती है. गांजे में ऐसे मेडिसिनल रसायन होते हैं जो अल्जाइमर्स, मल्टीपल स्क्लेरॉसिस और ट्रॉमैटिक ब्रेन इंजरी जैसी दिक्कतों से जूझ रहे लोगों को फायदा पहुंचा सकता है| जेरिला थेराप्यूटिक्स (Zelira Therapeutics) नाम की दवा कंपनी ने गांजे के छोटे-छोटे कैप्सूल बनाए हैं. इन कैप्सूल में कैनाबिनॉयड्स (Cannabinoids) होता है, जिसे आप खा सकते हैं. ये शरीर में तेजी से घुलते हैं और दिमाग को राहत पहुंचाते हैं. इसका परीक्षण चूहों पर किया गया जो बेहद सफल रहा है. जबकि, इसका लिक्विड यानी तरल रूप उतना फायदेमंद नहीं है. यह स्टडी हाल ही में PLOS ONE जर्नल में प्रकाशित हुई है| कर्टिन यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर और कर्टिन हेल्थ इनोवेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट के शोधकर्ता रियू ताकेची ने बताया कि कैबनाबिडियॉल (Cannabidiol) की मदद से दिमाग संब